माँ तुम रोती हो
मुझे अच्छा नही लगता
तेरे आंसुओं को देख
मै भी रो पड़ता हूँ
मुझे अच्छा नही लगता
तेरे आंसुओं को देख
मै भी रो पड़ता हूँ
माँ तू दुखी होती है
मुझे अच्छा नही लगता
तेरी उदासी को देख
मेरा भी दिल दुखता है
मुझे अच्छा नही लगता
तेरी उदासी को देख
मेरा भी दिल दुखता है
रोता हुआ तो म आया था
तूने ही तो चुप कराया
मुझे मुस्कुरा कर देखा
ओर सीने से लगाया
तूने ही तो चुप कराया
मुझे मुस्कुरा कर देखा
ओर सीने से लगाया
तूने तो बस प्यार दिया
तूने ही तो हसना सिखाया
काबी ज़ोर से डांट दिया
फिर तूने तो प्यार भी किया
तूने ही तो हसना सिखाया
काबी ज़ोर से डांट दिया
फिर तूने तो प्यार भी किया
माँ तू हँसती हुई अच्छी लगती है
तुझे देख कर मै भी हँसता हूँ
तेरी मुस्कान को देख
मैं भी खुश हो जाता हूँ
तुझे देख कर मै भी हँसता हूँ
तेरी मुस्कान को देख
मैं भी खुश हो जाता हूँ
मैं रोऊँ तो तुम मत रोना
मेरे पास आना पर उदास न होना
सर पर हाथ फेरना और
मुझे चूम कर बस हँस देना
मेरे पास आना पर उदास न होना
सर पर हाथ फेरना और
मुझे चूम कर बस हँस देना
मैं तुमसे नाराज़ हो जाऊँ
तब भी तुम नाराज़ ना होना
मुझे डांटना मारना
और गले से लगा लेना
तब भी तुम नाराज़ ना होना
मुझे डांटना मारना
और गले से लगा लेना
जहां भी मैं जाऊँ
तुम मेरे साथ ही रहना
तुम मेरे साथ होती हो माँ
तो मै सबसे लड़ लेता हूँ
क्यूकी मुझे पता है
तू मेरी माँ है मै तेरा बेटा हूँ
तुम मेरे साथ ही रहना
तुम मेरे साथ होती हो माँ
तो मै सबसे लड़ लेता हूँ
क्यूकी मुझे पता है
तू मेरी माँ है मै तेरा बेटा हूँ
मै अच्छा बुरा जैसा भी हूँ
तुम तो बस मुझे अपना लाल मानती हो
मैं सबसे बेहतर हूँ
ये तुम ही तो एहसास दिलाती हो
तुम तो बस मुझे अपना लाल मानती हो
मैं सबसे बेहतर हूँ
ये तुम ही तो एहसास दिलाती हो
इसीलिए तो माँ-
तुम पास होती हो तो
सब अच्छा -अच्छा सा लगता है
ओर तुम रोती हो तो
मै भी रो पड़ता हूँ :’(
तुम पास होती हो तो
सब अच्छा -अच्छा सा लगता है
ओर तुम रोती हो तो
मै भी रो पड़ता हूँ :’(
LOVE U MAA
Really Nice....
ReplyDeleteThis comment has been removed by a blog administrator.
DeleteThat is an extremely smart written article. I will be sure to bookmark it and return to learn extra of your useful information. Thank you for the post. I will certainly return.
ReplyDeleteThank You so much for appreciation.
ReplyDeleteYou can follow me on ankaheshabd.wordpress.com for more of my posts
What you're saying is completely true. I know that everybody must say the same thing, but I just think that you put it in a way that everyone can understand. I'm sure you'll reach so many people with what you've got to say.
ReplyDelete