Friday, March 22, 2013

माँ – तुम सदा मुसकुराना !!!


माँ तुम रोती हो
मुझे अच्छा नही लगता
तेरे आंसुओं को देख
मै भी रो पड़ता हूँ
माँ तू दुखी होती है
मुझे अच्छा नही लगता
तेरी उदासी को देख
मेरा भी दिल दुखता है
image
रोता हुआ तो म आया था
तूने ही तो चुप कराया
मुझे मुस्कुरा कर देखा
ओर सीने से लगाया
तूने तो बस प्यार दिया
तूने ही तो हसना सिखाया
काबी ज़ोर से डांट दिया
फिर तूने तो प्यार भी किया
माँ तू हँसती हुई अच्छी लगती है :D :)
तुझे देख कर मै भी हँसता हूँ
तेरी मुस्कान को देख
मैं भी खुश हो जाता हूँ
मैं रोऊँ तो तुम मत रोना
मेरे पास आना पर उदास न होना
सर पर हाथ फेरना और
मुझे चूम कर बस हँस देना
मैं तुमसे नाराज़ हो जाऊँ
तब भी तुम नाराज़ ना होना
मुझे डांटना मारना
और गले से लगा लेना
जहां भी मैं जाऊँ
तुम मेरे साथ ही रहना
तुम मेरे साथ होती हो माँ
तो मै सबसे लड़ लेता हूँ
क्यूकी मुझे पता है
तू मेरी माँ है मै तेरा बेटा हूँ
मै अच्छा बुरा जैसा भी हूँ
तुम तो बस मुझे अपना लाल मानती हो
मैं सबसे बेहतर हूँ
ये तुम ही तो एहसास दिलाती हो
इसीलिए तो माँ-
तुम पास होती हो तो
सब अच्छा -अच्छा सा लगता है
ओर तुम रोती हो तो
मै भी रो पड़ता हूँ :’(
LOVE U MAA